बागसेवनिया के हमराही क्षेत्र में साकेत नगर गुरुद्वारा श्री तेग बहादुर सिंह साहिब और गोविंदपुरा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा साहेब दोनों गुरु दोनों के प्रधान साहिबान के द्वारा दी गई लंगर की सुबह शाम सातवें दिन की सेवा निरंतर जारी जहां-जहां जो ऐसे परिवार हैं जिन का राशन कार्ड नहीं है या सरकार की और राशन की सास की दुकान से जिन परिवारों को खाने-पीने की सामग्री नहीं मिल रही उन परिवारों के घर घर जाकर सर्वे करके पंच सरपंच समाचार पत्र के भोपाल चीफ ब्यूरो के द्वारा उनके बच्चों के लिए खाद्य सामग्री पहुंचाई जा रही है एक परिवार में 5 से 10 किलो आटा एक परिवार में आधा से 1 किलो तेल का पैकेट और अचार के पैकेट बांटे जा रहे हैं पत्रकारिता के क्षेत्र में यह पहले पत्रकार है जो घर-घर जाकर भूखों को लंगर और छोटे-छोटे बच्चों को बार बार भूख लगने की जो आदत होती है उसकी पूर्ति के लिए पंच सरपंच समाचार के प्रबंधक संपादक राम मोहन रघुवंशी प्रधान संपादक शिव मोहन सिंह भोपाल जी ब्यूरो आरे सिंह खालसा के इस जनसेवा की कोशिश में अरेरा कॉलोनी से प्रकाशित एक्यूरेट कनसेपशन जो की अंग्रेजी अखबार है इस अखबार के मालिक बागगा साहब ने भी जनसेवा के मैदान में उतर कर पंच सरपंच समाचार पत्र के परिवार के साथ गरीब मजबूर लोगों को राशन मुहैया कराने का संकल्प लिया यही नहीं पंच सरपंच समाचार भोपाल जिलों की पंचायत में जहां-जहां सर्कुलेट है वहां के सरपंच महोदय अरे सिंह खालसा से फोन पर संपर्क करके इस जन सेवा में अपना योगदान दे रहे हैं कल्याणपुर पंचायत के सरपंच वीरेंद्र मिश्रा जी सूखी सामान्य पंचायत के पूर्व सरपंच विक्रम सिंह मीणा जी दोनों सरपंचों को जैसे ही जानकारी मिली पंच सरपंच समाचार पत्र के संपादक साहिबान एक्यूरेट क,अखबार के मालिक गरीब मजदूरों को खाद्य सामग्री मुहैया करा रहे हैं तो इन्होंने भी अपना अपना योगदान पंच सरपंच समाचार के कार्यालय में अपनी सेवा उपलब्ध कराई भोपाल के दो अखबारों द्वारा गरीबों के लिए कच्चा राशन पहुंचाने के जो मुहिम चलाई है उसमें वरिष्ठ पत्रकार राजधानी क्राइम करेक्शन टाइम के मालिक अजीत राय भी अपनी सेवा दे सकते हैं ऐसा उन्होंने फोन पर संपर्क करके बताया जहां-जहां गुरुद्वारे से चल रही लंगर की सेवा पहुंचने के बाद भी जिन गरीब परिवारों के छोटे-छोटे बच्चे हैं उन परिवारों में भोपाल जिले की पंचायत के कुछ सरपंच भी इस मूवी में अपना योगदान दे रहे हैं इन गरीब परिवारों को शासन की तरफ से और शासकीय राशन की दुकानों से किसी भी प्रकार की कोई भी सहायता नहीं उपलब्ध कराए जाने के कारण ही इस क्षेत्र क्षेत्र में पंच सरपंच समाचार के द्वारा चल रही सेवा में और भी कई अखबार मालिकों की आने की उम्मीद जताई जा रही है साथ ही केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकार से इन अखबार मालिकों ने आग्रह किया है कि शीघ्र से शीघ्र ही उन गरीब परिवारों को जिनके पास राशन कार्ड की सुविधा नहीं है जो मजदूर वर्ग के लोग हैं रोज कमाते और रोज खाते हैं जिनके पास खाने-पीने की सामग्री पूरी तरह से खत्म हो गई है उन्हें मुहैया कराने की कार्यवाही शासन प्रशासन को मुहैया कराने की कोशिश करनी चाहिए.
साकेत नगर गुरुद्वारा श्री तेग बहादुर सिंह साहिब और गोविंदपुरा गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा साहेब दोनों गुरु दोनों के प्रधान साहिबान के द्वारा दी गई लंगर की सुबह शाम सातवें दिन की सेवा