कराहता लोक निर्माण विभाग, घयल ओऱ बीमार होती जनता?

मस्त मंत्री ओऱ अधिकारी, मध्यप्रदेश लोक निर्माण विभाग की गढ्ढ़े भरने की गाईड लाइन की तारीख़ निकल गई हैं लेक़िन बुधनी विधानसभा की मुख्य सड़क भोपाल से रेहटी मिसरोद से ओबेदुल्लागंज सड़क हवा धूल उड़ा रही हैं, जब कोई vip सड़क से गुजरता हैं तो सड़क पर पानी डलता हैं बाक़ी समय उड़ती धूल नागरिको सास रोग फेफड़े ओऱ दमा जैसे रोगों को बोनस में MPRDC लोक निर्माण विभाग दे रहा हैं, इसी तरह बोरी से रेहटी तक सड़क के गड्ढे मोटर साइकिल चालको को दुर्घटना का शिकार बना रही हैं बस भी दुर्घटना का शिकार हो चुकी हैं, लेक़िन सडक़ को सुधरने में लोकनिर्माण विभाग को चिंता नहीँ हैं, रायसेन लोक निर्माण में फर्ज़ी ख़रीदी के 80 लाख के मेजरमेंट चढ़े हैं कार्यपालन यंत्री SDO सब इंजीनियर पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीँ हुई हैं, लेक़िन विधुत यांत्रिकी के उप यंत्री प्रमुख अभियंता ओऱ अपराधी EE के मुंह लगे सहायक यंत्री ने ठेकेदार से 1 लाख मांगे नहीँ मिले तो फर्ज़ी शिकायत मंत्रीजी के कारिंदे ने जाँच करने के लिये लिख दिया,कमेटी बाले बाले जांच कर आई अधीक्षण यंत्री को पता नहीँ, कार्यपालन यंत्री जांच कर आये हैं, उलेखनीय हैं कि जिसके विरुद्ध यह जांच की जा रही हैं वह अधिकारी मुख्यमंत्री ओऱ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्गिराजा का मुंह लगा है, जो जांच कराना चाहते वह मंत्री के मुंह लगे कारिंदे हैं, कुल मिलाकर जो संजीदा शिकायते हैं उन्हें विभाग दबाकर रखा है, खुल मिलाकर वसूली चल रही हैं,विभाग में लूट मची हैं उसका मुख्यकारण हैं विभाग में कोई सक्षम प्रसाशनिक अधिकारी नहीँ हैं, लिफाफों से ख़ुश रहोगें तो काम क़्या ख़ाक होगा 


 हम 60 के होने से पहले ही रिटायरमेंट ले लिया था, 2 माह से शांत थे,लेक़िन अनेक अधिकारियों ने ख़ासकर विभागों में सलग्न अधिकारियों के अनुरोध पर हमें सक्रीय होना पढ़ा है हम न किसी के साथ हैं न ख़िलाफ़ हैं जो सच है उसके साथ है,