महिला ने बड़े तालाब में लगाई छलांग..

 


 पति से परेशान होकर एक महिला ने अपनी 3 साल की बच्ची के साथ वीआईपी रोड से बड़े तालाब में छलांग लगा दी वक्त पर पुलिस पहुंची और गोताखोरों ने मिलकर महिला की बचाई जान अनादि के क्राइम रिपोर्टर रिजवान खान की सही समय पर दी गई जानकारी की वजह से समय पर पुलिस पहुंच गई वक्त पर पहुंचने की वजह से पुलिस ने महिला को आत्महत्या करने से रोका महिला का आरोपी उसका पति कर चुका है चार शादी 15 दिन से पति दूसरी महिला के साथ रह रहा था पुलिस पर लगाए कार्यवाही ना करने के आरोप सुनवाई ना होने पर महिला ने आत्महत्या करने की की कोशिश थाना तलैया पुलिस ने महिला को लिया हिरासत में . न्यूज़ से.... खालसा.